कायकल्प गलोबल पिछले 20 सालो से सफ़ेद दाग के रोगियों की चिकित्सा में अग्रसर है। हमने अपने अनुभव में यह पाया है की सफ़ेद दाग की चिकित्सा उतना मुश्किल नहीं है जितना कि एक अच्छे चिकित्सक को ढूँढना।
ज्यादातर रोगियों में रोग तब फैल जाता है जब उनका डॉक्टर उतना अनुभवी नहीं होता कि
रोग को फैलने से रोक सके।
सफ़ेद दाग के रोगी निम्न बातो का ध्यान दे:-
1. सफ़ेद दाग अगर हाथ की ऊँगली या पैर पर शुरू होता है तो वह बढ़ कर होठ पर
आ सकता
है। अगर यही पर न रोका जाए तो सफ़ेद दाग जननांग, नाक व कान पर बढ़ जाता है। इसलिए तुरंत चिकित्सा ले।
2. समय की बहुत महत्वता है। यदि रोग पुराना होता जाता है तो सफ़ेद दाग के ऊपर जो बाल है वह भी धीरे - धीरे सफ़ेद होने लगते है। सफ़ेद दाग के ऊपर बाल सफ़ेद होने से पहले कायाकल्प पर संपर्क करे। तीव्र-चिकित्सा संभव है।
3. यदि आपके सफ़ेद दाग पर बाल काले है और आप को 4 माह में 20 % से 30 % तक आराम नहीं मिल रहा तो आपका इलाज ठीक नहीं चल रहा है।
4. यदि आपकी चिकित्सा से सफ़ेद दाग का रंग गुलाबी / लाल नहीं हो रहा तो चिकित्सा ठीक नहीं चल रही
है, आप कायाकल्प की तीव्र चिकित्सा को अपनाए।
5. यदि आप चिकित्सा ले रहे है और पुराने दाग कुछ ठीक हो रहे है लेकिन नए दाग भी निकल रहे है तो इलाज ठीक नहीं चल रहा। कायकल्प पर आयुर्वेदिक और मोर्डर्न डॉक्टर मिलकर सफ़ेद दाग की चिकित्सा करते है अतः रोग को शीघ्र रोका जा सकता है।
6. कायाकल्प की विशेष्ता यह है की चिकित्सा केवल डॉ शैलेंदर धवन खुद करते है। अतः आप को इलाज से पहले बता दिया जाएगा की आपका रोग ठीक होने में कितना समय लगेगा।
7. कुछ सफ़ेद दाग हड्डी पर होते है या रोगी शादी की उम्र में होता है या जल्दी रोग को ठीक करना चाहता है तो ऐसे रोगियों के लिए SURGERY की
भी सुविधा उपलब्ध है। आप कायाकल्प में संपर्क कर सकते है।
8. यदी
आप homeophathy ले रहे है तो अपने डॉक्टर से इलाज की पूरी जानकारी ले क्युकि कायाकल्प में जो रोगी आते है और अगर उनका इलाज homeophathy चल रहा होता है, तो उनके
दाग पहले फैलने लगते है क्युकि homeophathy पहले रोग को बाहर निकलता है। इसलिए सोच समझ कर चिकित्सा ले।
9. कुछ रोगी सफ़ेद दाग के इलाज के पुराने तरीके बावची का प्रयोग करते है। उससे सफ़ेद दाग कुछ लाल होकर काले रंग की बिंदी बन जाती है पर पूर्ण रूप से मुक्ति नहीं मिलती। अब सफ़ेद दाग की बहेतर चिकित्सा कायाकल्प गलोबल पे उपलब्ध है।
Website:-
http://www.kayakalpglobal.com
Contact us:- 9599794433
हम सफ़ेद दाग को आपका जीवन नष्ट नहीं करने देंगे।
[WE WILL NOT LET VITILIGO RUIN YOUR LIFE]
DR.
SHAILENDER DHAWAN (Kayakalp Global)
(AYURVEDACHARYA)
No comments:
Post a Comment